My Blog List

Saturday, January 15, 2011

"राम द्वारा सीता को तड़ीपार उचित था "

 राजनीति- विज्ञान पढ़ते समय अचानक बरसों पुराने प्रश्न का सही उत्तर सूझ गया .  प्रश्न यह था कि राम द्वारा सीता को वनवास  का औचित्य  क्या था ?  बहोत समय तक ये प्रश्न मुझे राम कि मूर्ति  के सामने करबद्ध होने से रोकता था.  आज जो जवाब मिला है वो अद्भुत है अतः आप  सब से बांटना ठीक समझा.   राजा और राज-परिवार के लिए  " लोक-कल्याण" की कीमत पर व्यक्तिगत न्याय की आपेछा और मांग अनुचित है, और उसका महत्व नगण्य  है .  सीता का निष्कासन राम की लोक-मर्यादा  की दृष्टि से आवश्यक था . राजा द्वारा  आवाम में गलत सन्देश नहीं जाना चाहिए , यही आदर्श अपनाया गया है. आज के राजनेताओं को इससे  सीख लेनी चाहिए.  "मर्यादा-पुरुषोत्तम" इसी वजह से तो कहा गया है .