My Blog List

Sunday, July 18, 2010


*****
रश्क़ इतना है तुमसे कि ख़ुद को भी
कभी देखता हूँ मैं अच्छी निग़ाह से ।
*****
दिल का मुआमला था कि हारते ही गए यूं
वर्ना हम तो बाज़ीगरी के उस्ताद थे ...!
*****

Friday, July 16, 2010

*****
आना था जिन्हें दिल में, वो सरे-बाम आते रहे
सही पते से हमेशा ग़लत पैग़ाम आते रहे

क्या कहें ! दिल ही दिल में वो गुज़री है क़यामत
इस ज़रा से किनारे पे कितने तूफ़ान आते रहे

छुप के देखा तो नज़र नूर से भर सी गयी
मेरी आँखों में साए से रौशन तमाम आते रहे

कानो में आ के बनते रहे नग्मे हर लफ्ज़ उनके
एक उम्र तक जिन्हें सुबह- शाम गुनगुनाते रहे

हम तड़पते रहे और उन्हें लुत्फ़ आया किया
उनकी तरफ से मेरे लिए दौर नाकाम आते रहे

जो गुजरा है यही तुझपे तू ग़म क्यों करे है
राहे उल्फत के तजुर्बे इस जहां में काम आते रहे .
******

Thursday, July 8, 2010

क्यों ...

क्यों..
हर उस हर्फ़ में
तुम्हारे नाम की ख़ुश्बू आती है ....

जो
मेरी कलम से उठते हैं ....

मेरे ज़ेहन में तुम्हारे वज़ूद
की ख़ुश्बू है,

मेरी ज़िन्दगी में
तुम्हारे इंतज़ार की ख़ुश्बू है

शायद इसीलिए ......!

क्या हवाओं का रुख है

क्या हवाओं का रुख है परों से पूछिये
कैसे लोग हैं यहाँ पर घरों से पूछिये

मेरी ज़िन्दगी में कितनी तनहाइयाँ हैं
मेरे आंसुओं में डूबे दरों से पूछिये

आप हो मेहमान या अजनबी मेरे लिए
इन दीवारों और इन दरों से पूछिये

खुदा का दर हैया कि मायूसियों का बोझ
पूछना है तो इन झुके सरों से पूछिये

क्या यही कम है ...

कोई हस्ती नहीं इंसान हूँ, क्या यही कम है
तेरी आरज़ू में बदनाम हूँ, क्या यही कम है

तेरी महफ़िल में ग़ैरों का हुजूम है बहोत
मैं एक मेहमां बेनाम हूँ क्या यही कम है

न मेरी आरज़ू है न मेरी जुस्तजू तेरे सिवा
बिन बुलाया सही मेहमान हूँ क्या यही कम है

तेरे निबाह से मैं खफा नहीं हूँ हमदम
तेरा रिश्ता एक बेनाम हूँ क्या यही कम है

दो घड़ी फ़ुरसत जो मिले, बताना मुझे
मैं दिल का एक पैग़ाम हूँ क्या यही कम है